India vs South Africa, 2nd Test : Mayank Agarwal survives major injury scare | वनइंडिया हिंदी

2019-10-10 250

Anrich Nortje hits Mayank Agarwal on the head with a quick bouncer. Ball speed hits 142 km/hr and struck onto the helmet of mayank agarwal. Four byes for India. However, Mayank Agarwal looked fine even after the ball hit onto the helmet. But, Umpire followed protocol. and India's Phyiso Nitin Patel came to check Mayank Agarwal.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जान भी जा सकती थी. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे की एक खतरनाक बाउंसर पर मयंक अग्रवाल घायल भी हो सकते थे. मगर, भाग्य मयंक अग्रवाल के साथ था. और वह बाल-बाल बच गये. हुआ ये कि भारत की पारी के 11वें ओवर में एनरिक नोर्तजे गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद काफी उछाल भरी थी. एनरिक नोर्तजे की इस बाउंसर पर मयंक अग्रवाल ने झुक कर गेंद को छोड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे हेलमेट पर लगी.

#MayankAgarwal #AnrichNortje #INDvsSA #PuneTest